New Delhi 10 January 2017: देश के सरहदों पर रात दिन तैनात देश के जवान आजकल अपना दुख सोशल मीडिया के जरिये देश की सरकार को देश की जनता को बता रहे हैं । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भारतीय सेना के एक सैनिक ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि भारतीय सेना को भी वह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए जो सेना की अन्य इकाइयों को मिलती है।
इस वीडियो में सैनिक ने बताया है कि किस तरह भारतीय सेना देश की सीमा पर रहकर देशवासियों की रक्षा करती है मगर उन्हें वह सुविधाएँ नहीं मिलती जो सेना की अन्य इकाइयों को मिलती है। हालाँकि यह वीडियो कहाँ की है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते है। सोशल मीडिया पर भारतीय सैनिकों के देश के नाम दिए गए कई सन्देश मिल जाएँगे जिनमें देश के सैनिक भावुकता पूर्ण तरीके से सन्देश देते है। कल ही तेज बहादुर यादव का एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसे लाखों लोगों ने शेयर किया था शायद सरकार तक जीत सिंह नाम के इस जवान का दुःख पहुँच जाए आप भी शेयर करें ,,,
इस वीडियो में सैनिक ने बताया है कि किस तरह भारतीय सेना देश की सीमा पर रहकर देशवासियों की रक्षा करती है मगर उन्हें वह सुविधाएँ नहीं मिलती जो सेना की अन्य इकाइयों को मिलती है। हालाँकि यह वीडियो कहाँ की है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते है। सोशल मीडिया पर भारतीय सैनिकों के देश के नाम दिए गए कई सन्देश मिल जाएँगे जिनमें देश के सैनिक भावुकता पूर्ण तरीके से सन्देश देते है। कल ही तेज बहादुर यादव का एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसे लाखों लोगों ने शेयर किया था शायद सरकार तक जीत सिंह नाम के इस जवान का दुःख पहुँच जाए आप भी शेयर करें ,,,
Post A Comment:
0 comments: