ANI Pic |
आशंका जताई जा रही है कि ये नोटें विधानसभा चुनावों में खपाई जाने वालीं थीं । प्रदेश में पार्टियां टिकट का वितरण कर रहीं हैं कुछ पार्टियां टिकट बाँट चुकी हैं । अफवाह उड़ती है कि कई बड़ी पार्टियां टिकेट के बदले में माल लेतीं हैं संभव है ये माल नेताओं का हो जो टिकट या अन्य फालतू खर्चे के लिए इकठ्ठा किये हों या किसी बैंक के बेईमान अधिकारी से लेकर इधर उधर करवा रहें हों । गाजियाबाद में तीन करोड़ के साथ चार लोग तो मुरादाबाद में एक करोड़ के साथ दो लोग दबोचे भी गए हैं ।
Post A Comment:
0 comments: