Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

UP चुनावों के लिए नई नोटें लेकर भाग रहें हैं नेता, 1 करोड़ और बरामद

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
ANI Pic
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद अब भी खबरें आ रहीं हैं कि लोगों को जरूरत के मुताबिक़ पैसे नहीं मिल रहें हैं । ये सारा गोलमाल बैंकों  के कारण हो रहा है नई नोटें भारी मात्रा में जारी की जा रहीं हैं लेकिन बैंक वाले अब भी गड़बड़ी कर रहे हैं । आज उत्तर प्रदेश से दो बड़ी ख़बरें आईं जिनमे चार करोड़ की नई नोटें पकड़ीं गईं । अभी कुछ देर पहले गाजियाबाद में तीन करोड़ के नए नोट बरामद किये गए और अभी एक घंटे पहले ही उत्तर प्रदेश के एक और जिले मुरादाबाद में एक करोड़ बरामद किये गए हैं ।


आशंका जताई जा रही है कि ये नोटें विधानसभा चुनावों में खपाई जाने वालीं थीं । प्रदेश में पार्टियां टिकट का वितरण कर रहीं हैं कुछ पार्टियां टिकट बाँट चुकी हैं । अफवाह उड़ती है कि कई बड़ी पार्टियां टिकेट के बदले में माल लेतीं हैं संभव है ये माल नेताओं का हो जो टिकट या अन्य फालतू खर्चे के लिए इकठ्ठा किये हों या किसी बैंक के बेईमान अधिकारी से लेकर इधर उधर करवा रहें हों । गाजियाबाद में तीन करोड़ के साथ चार लोग तो मुरादाबाद में एक करोड़ के साथ दो लोग दबोचे भी गए हैं । 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: