Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

National Kickboxing: पोती ने जीत लिया 2 स्वर्ण पदक तो खुशी से छलक पड़ीं दादा की आँखें

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
national-kickboxing-Haryana-team-news
फरीदाबाद। नेशनल किक बॉक्ंिसग चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने 20 गोल्ड, 16 सिलवर, 18 ब्रांज कुल मिलाकर 54 मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया। इन खिलाडियों में फरीदाबाद की अन्नू भाटी ने दो गोल्ड मैडल जीतकर अपने जिले एवं भाटी परिवार का नाम रोशन किया है। गोल्ड मैडल विजेता बेटी अन्नू भाटी का सेक्टर 18 में उनके निवास पर शहर वासियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कोच संतोष अग्रवाल एवं राजेश सहित परिजनों ने अन्नू भाटी को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।

सेक्टर 18 निवासी अन्नू भाटी लिंगयाज यूनिवर्सिटी से एमसीए पास आउट है। अन्नू भाटी ने राष्ट्रीय किक बॉक्ंिसग चैंपिनशिप में अंडर -70 किलोग्राम में लाईट कंटेक्ट और प्वाइंट फाईट स्पर्धा में दो गोल्ड जीते हैं। पांच दिवसीय प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 15 से 19 जनवरी तक आयोजित की गई थी। अन्नू भाटी प्रदेश स्तर पर गोल्ड, सिलवर मैडल और जिला स्तर पर गोल्ड और ब्रांज मैडल जीत चुकी है। अन्नू भाटी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज लडकियां किसी भी क्षेत्र में लडकों से कम नही हैं उन्हे सही अवसर मिले तो वे अपनी प्रतिभा दिखा सकती हैं। कामयाबी के लिए किसी शार्टकट की नही बल्कि कडी मेहनत एवं अनुशासन की जरूरत होती है।

स्वागत करने वालों में अन्नू भाटी के दादा जी रामजी लाल भाटी अपनी पौती की इस सफलता पर बहुत खुश हैं। रामजी लाल ने कहा मेरी पोती ने कमाल कर दिया और शहर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया । उन्होंने कहा कि ये खुशी मैं शब्दों में बयान नही क्र सकता हूँ । अन्नू का स्वागत करने वालों में गजराज सिंह, राजेंद्र सिंह भाटी, रविंद्र भाटी, इंद्रा भाटी,भगत सिंह, कुशुम भाटी, सरला, कृष्णा, अपर्णा भाटी, भूषण शर्मा,हर्षवर्धन, ज्योति, कृपाल सिंह सहित अन्य सेक्टरवासी मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: