Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

MCF Electoon: भाजपा को जिताने के लिए धुँआंधाड़ बैटिंग कर रहे हैं हरियाणा के उद्योगमंत्री

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद: 8 जनवरी को होने वाले पार्षद चुनाव की चहल पहल के बीच उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने वार्ड 13 की बीजेपी उम्मीदवार कुमारी सुमन भारती , वार्ड 28 से नरेश नम्बरदार , और वार्ड 33 के बीजेपी उम्मीदवार धनेश अदलखा के लिए चुनाव प्रचार किया | सभी जनसभाओं में भारी भीड़ इक्क्काट्ठी हुई और जनता का उत्साह देखने योग्य था |

साथ ही श्री गोयल ने वार्ड 32 के पार्षद उमीदवार मनमोहन गर्ग, वार्ड 34 के उम्मीदवार कुलबीर तेवतिया और वार्ड 36 के उम्मीदवार दीपक यादव द्वारा आयोजित सभाओं व रैली को भी सम्बोघित किया | इन सभाओं में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी दिखी | उन्होंने जनता से कहा की एक कर्मशील और इमानदार नेता चुनने में जनता की जीत है |

श्री गोयल ने जनता को पार्षद चुनाव में बीजेपी द्वारा किये गए वादों के बारें में बताते हुए खट्टर सरकार की 2 साल की उपलब्धियों से परिचित करवाया | उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की अपने वोट के महत्व को समझें और आने वाले पार्षद चुनाव में सोच समझ कर अपना वोट डालें |

इन् सभाओं में श्री गोयल के साथ शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा , बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी , महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा , वरिष्ठ बीजेपी नेता राजेश नागर , बीजेपी नेत्री योगिता धीर गुरुग्राम, और युवा बीजेपी जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी मौजूद रहे |
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: