Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हारने के बाद भी इस नेता के घर जश्न मनाने पहुंचे सैकड़ों लोग, लड्डू भी खिलाये

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद 9 जनवरी : कल हुए फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में भाजपा के कई सिपाही ऐसे थे जिन्हें पार्टी ने कमजोर समझ या चमचागीरी कम करने के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया तो वो आजाद मैदान में उतर पड़े कुछ की जीत भी हो गई तो कुछ बहुत कम वोटों से लटक गए । वार्ड नंबर 16 से भाजपा नेता महेश फागना को टिकट न मिलकर सुनील कुमार को मिल गई । फागना आजाद मैदान में उतर गए और 1832 वोट झटक लिए । महेश फागना के भाई सतेंदर फागना ने बताया कि भाजपा ने इस वार्ड में अपने पैर में कुल्हाड़ी मार ली है वरना उनके भाई को टिकट मिलती तो सीट आराम से निकल सकती थी ।


फागना का कहना है कि पार्टी से जो किया अच्छा नहीं किया । उन्होंने बताया कि महेश ने कई साल पार्टी की सेवा की पार्टी का प्रचार किया और अगर टिकट मिल जाती तो सीट पर जीत भी पक्की थी । उन्होंने बताया क्षेत्र के लोगों का प्यार महेश को अब भी मिल रहा है और कल रात्रि हार के बाद भी सैकड़ों लोग उनके घर पहुंचे और महेश को बधाई देते हुए कहा कि आपकी हार नहीं आपकी जीत हुई है आप लोग तकरीबन दो हजार वोट मिले हैं अगर आप भाजपा से टिकट पाते तो जीत पक्की थी । सतेंद्र के मुताबिक़ लोगों ने हार के बाद भी उनके घर पर ऐसा जश्न मनाया जैसे महेश जीत गया हो और देर रात्रि तक जश्न जारी रहा । लोगों ने महेश का मुंह भी मीठा करवाया । 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: