|
मनवीर भड़ाना को लड्डू खिलाते हुए मोदी के मंत्री कृष्णपाल गुर्जर साथ में विधायक नागेन्द्र भड़ाना मुस्कुराते हुए |
कल हुए फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में भाजपा को 40 में से 29 वार्डों पर विजय मिली । विजय मिलने के बाद देर रात्रि तक भाजपा नेता जश्न में डूबे रहे । आज कई नवनिर्वाचित पार्षद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास पर मिठाई लेकर पहुंचे । वार्ड दस से भाजपा प्रत्याशी मनवीर सिंह भड़ाना विजयी हुए । भड़ाना भी मंत्री गुर्जर के यहाँ लड्डू लेकर पहुंचे जहाँ केंद्रीय राज्य मंत्री ने उनका मुह मीठा करवाया । मनवीर भड़ाना के साथ उनके बड़े भाई इनेलो विधायक नागेन्द्र भड़ाना भी मंत्री दरबार पहुंचे और भाजपा की बड़ी जीत पर हर्ष जताया । मालूम हो कि नगेंद्र भड़ाना फरीदाबाद के इकलौते ऐसे विधायक हैं जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट रहती है । देखें तस्वीरें ,,
|
जीत का सर्टीफिकेट लेते मनवीर भड़ाना |
Post A Comment:
0 comments: