New Delhi: तुर्की के इस्तांबुल स्थित नाइट क्लब में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए दोनों भारतीयों के शव बुधवार को भारत लाये जाएंगे। मारे गए लोगों में बॉलीवुड निर्माता अबीस खान रिजवी भी शामिल हैं। हमले में कुल 39 व्यक्ति मारे गए थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अबीस हसन रिजवी और गुजरात निवासी ख़ुशी शाह के शव तुर्की एयरलाइंस की उडान से कल रात इस्तांबुल से रवाना किये जाएंगे और उड़ान बुधवार को सुबह मुम्बई पहुंचेगी। उन्होंने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, ‘मैंने अभी अख्तर हसन रिजवी और अक्षय शाह से तुर्की में बात की। भारतीय राजदूत राहुल कुलश्रेष्ठ ने उनके लिए सभी जरूरी इंतजाम किये।’ उन्होंने कहा, ‘वे शवों के साथ तुर्की एयरलाइंस की उड़ान से इस्तांबुल से रवाना हो रहे हैं और अगली सुबह मुम्बई पहुंचेंगे।’अक्षय शाह, खुशी के भाई हैं जबकि पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर हसन रिजवी, अबीस हसन रिजवी के पिता है। अबीस हसन रिजवी एक प्रमुख बिल्डर एवं बॉलीवुड निर्माता थे।
नये साल के जश्न के दौरान रेइना नाइटक्लब पर हुए आतंकवादी हमले में रिजवी और शाह सहित कुल 15 विदेशी नागरिक मारे गए थे। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारतीय राजूदत कुलश्रेष्ठ शवों को जल्द से जल्द भारत भेजने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमले में मारीं खुशी शाह एक अच्छी मॉडल थीं सलमान खान सहित कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं । सोशल मीडिया पर लोग उनकी मौत के बाद बेहद दुखी हैं ।
Post A Comment:
0 comments: