Faridabad 07 January 2017: कल पकने वाली बीरबल की खिचड़ी भाजपा के लिए उम्मीद के मुताबिक़ अब शायद ही पक सके । भाजपा नेता नगर निगम चुनाव में सभी 40 वार्डों पर जीत का दावा कर रहे हैं जो किसी भी हालत में संभव नहीं है । आज की बारिश के कारण कल की खिचड़ी भाजपा के लिए कुछ अधपकी रह सकती है क्यू कि कई विधानसभा क्षेत्रों की सड़कों पर पानी भर गया है जिस कारण जनता को पुरानी बातें याद आ सकती हैं और खट्टर सरकार के ढाई साल के कामकाज याद आ सकते हैं ।
कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा नेता जिन सड़कों पर चलकर प्रचार कर रहे हैं वो सड़कें पिछली सरकार के विधायकों मंत्रियों ने बनवाई है । बड़खल , न्यू टाउन और बल्लबगढ़ का तो बुरा हाल है कई सड़कों पर पानी भरने की सूचना है । मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही इस तरह के मौसम की भविष्यवाणी कर दी थी लेकिन कल का मौसम ठीक रहा जबकि आज तड़के से ही बारिश शुरू हो गई । आज भी प्रत्याशी घर घर जाकर वोट मांगेंगे लेकिन संभव है जूते गंदे हो जाएँ या भीग जाएँ । कल भाजपा ने जोरदार छक्के मारे थे जिस कारण उनके उम्मीदवार अधिकतर सीटें जीतते दिखे अब तक के आंकलन के मुताबिक भाजपा को 20 से 22 सीटें मिल सकती हैं । आज का आंकलन आज शाम तक, देखते हैं आज कौन प्रत्याशी कैसी गेंदबाजी करता है ।
Post A Comment:
0 comments: