Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ACP क्राइम राजेश कुमार, CIA बॉर्डर प्रभारी नवीन कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी सम्मानित

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Faridabad-police-officers-honored-on-r-day
फरीदाबाद 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज फरीदाबाद में देश के शहीदों को समर्पित सांस्कृतिक संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सरहानीय काम करने वाले कई पुलिस अधिकारी सम्मानित किये गए । जाने कौन किस कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।

1. सहायक पुलिस आयुक्त अपराध
श्री राजेश कुमार, HPS फरीदाबाद शहर के नोजवानो में बढ़ रही नशे की लत को छुड़ाने के लिए लगातार ब्रह्मकुमारी बहनों के साथ मिलकर जगह जगह कैंप लगाकर नशे के दुषप्रभावो के बारे जागरूक कर रहे है साथ ही क्राइम ब्रांच की प्रत्येक टीम को लगातार प्रोत्साहन व् प्रेरणा देने के लिए अहम् कदम उठाये है जिससे फरीदाबाद में हो रहे क्राइम में खासी कमी आई है |

2. निरीक्षक नवीन कुमार F/17 प्रभारी अपराध शाखा  बदरपुर बॉर्डर   B.K हॉस्पिटल फरीदाबाद से पैदा होते ही अपहरण हुए नवजात शिशु को मात्र 2:30 घंटे में उसके परिजनों से मिलवाने में विशेष योगदान इसी तरह SEC-55 थाना के एरिया की राजीव कॉलोनी से अप्रहत 2 साल के बच्चे को सकुशल मात्र 6 घंटे में बरामद कर लिया व् किड्नेपर को पकड़ा तथा शहर के कई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया साथ ही शहर  में हो रही घरो की चोरीयो को रोकने व् चोरी शुदा 60%  मामलो को  सुलझाने में सफलता  

3. निरीक्षक जसबीर सिंह प्रभारी साइबर सैल फरीदाबाद  DLF ऑनलाइन फ्रौड, ATM फ्रौड व् साइबर से सम्बन्धित बढ़ रहे क्राइम को ट्रेस करने में अहम् भूमिका

4 उप निरीक्षक आनन्द  प्रभारी अपराध शाखा SEC-56 फरीदाबाद शहर में चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल कर अनेक मुकदमे सुलझाए

5 सह उप निरीक्षक नरेश 2111  अपराध शाखा SEC-48 फरीदाबाद शहर में हुई वीटा डेरी मालिक से हुई 5.50  लाख की लुट को सुलझाते हुए आरोपियों से राइफल सहित तीन अवैध हथियार बरामद किये  व् स्नेचिंग के मामलो को सुलझाने में अहम् योगदान

6 हवलदार संदीप कुमार 294 अपराध शाखा SEC-30 गृह भेदन करने वाले मुख्य गिरोहों को पकड़वाने  में विशेष योगदान

7 सिपाही कृषण 2560 अपराध शाखा ऊँचा गाँव फरीदाबाद शहर में चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल कर अनेक मुकदमे सुलझाए

8 सिपाही अमित 1810 अपराध शाखा SEC-48 थाना सूरजकुंड इलाका से दीपक पंडित गैंग के अपने विशेष सूत्रों से 2 सदस्य 8 अवैध हथियारो सहित पकडवाकर कई जाने बचाई जो दिल्ली में रवि गैंगेस्टर व् साथियो  को मारने के लिए जा रहे थे

9 सिपाही मनोज कुमार  2640 अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर अपने तकनिकी ज्ञान से फरीदाबाद शहर में देश के जाने माने हस्त शिलप्कार गगन विज जिनकी मुर्तिया वर्ल्ड फेमस है के शोरूम से 50 लाख की मुर्तिया चोरी हो गई थी जो की फरिदाबाद शहर की वर्ष 2016 की सबसे बड़ी चोरी थी को सुलझाने और साड़ी मुर्तिया बरामद करवाने में विशेष योगदान                        
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: