Faridabad 06 December 2016: Sandeep dahiya SDO Huda Office की शिकायत पर थाना सूरजकुण्ड फरीदाबाद में अभियोग न0 757/16 धारा 147,149,332,353,186,506 आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 05.12.16 को सीता राम, चंदन पुत्र रघूबीर, रघूबीर पुत्र मूलचंद व नाम पता नामालूम द्वारा शिकायत कर्ता से मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने बारे अंकित कराया। आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अंकित कर आरोपीयों को गिरफतार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: