Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Road Rage: दिल्ली में बुझा फरीदाबाद का दीपक, VIP कार वाले ने गोली से उड़ाया, गिरफ्तार

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद 6 दिसंबर: फरीदाबाद के एक घर में मातम पसरा है । सेना के रिटायर फ़ौजी के बेटे दीपक की 6 महीने पहले शादी हुई थी लेकिन दो गाड़ियों में मामूली सी टचिंग के कारण दीपक को दूसरी गाड़ी वाले ने गोली मार दी और घायल दीपक ने दम तोड़ दिया । सूत्रों के मुताबिक़ दीपक अपने कई दोस्तों के साथ दिल्ली के कोंडली के एक शादी समारोह में जा रहे थे, समारोह से वापसी के समय जब उनकी कार जो इनोवा थी कोंडली के लकड़ी बाजार पहुँची तो दूसरी तरह से एक वीआईपी कर से हल्की से टच हो गई । वीआईपी कार में सवार व्यक्ति दीपक से उलझ गया लेकिन दोस्तों ने मामला शांति कराते हुए दीपक को कार में बैठा लिया । दीपक जैसे ही कार में बैठे दूसरी कार सीधे पिस्टल निकाल दीपक के सिर में गोली मार दी और कार में बैठ भाग गया । 

बारदात के बाद दीपक के दोस्तों ने कुछ दूर तक वीआईपी कार का पीछा किया लेकिन वो भाग गया हाँथ नहीं आया । दीपक के दोस्त उन्हें अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । बारदात के बाद कई बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । कार का नंबर वीआईपी था इसलिए जल्द  कार मालिक को ढूंढ लिया गया । कार एक महिला के नाम थी और बारदात को अंजाम देने वाला उसका पति था जिसे नोयडा के जलवायु बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया जिसका नाम यशपाल प्रधान बताया जा रहा है । दीपक फरीदाबाद के व्यापारी थे जिनकी उम्र 30 वर्ष थी और छे महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी । पुलिस ने पिस्टल भी जब्त कर लिया है जिससे प्रधान ने दीपक पर गोली चलाई थी । 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: