NEW DELHI 03 December 2016: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नोटबंदी के बाद गरीबों के जनधन खाते में अपना पैसा जमा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो पैसा गरीब में खाते में जमा हुआ होगा, सरकार कोशिश करेगी कि वह गरीब का ही हो जाए। मुरादाबाद में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने नोटबंदी के मुद्दे पर विरोधियों पर तीखे और व्यंग्यात्मक हमले किए।
उन्होंने कहा कि जो पहले मनी-मनी करते थे, वे आज मोदी-मोदी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस संबोधन से गरीबों में खुशी की लहार दौड़ गयी है । गरीबों को आशा है कि उनके खाते में जमा धन अब उनका हो जायेगा । उनके अच्छे दिन आ गए हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने देश को सत्तर वर्षों में लाइनों के रखा, कई चीनी के लिए लाइन तो कभी गैस के लिए लेकिन देशवाशी अब जो बैंकों के बाहर लाइन में खड़े हैं ये आख़िरी लाइन है अब देश की जनता को इसके बाद कभी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा कि जो पहले मनी-मनी करते थे, वे आज मोदी-मोदी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस संबोधन से गरीबों में खुशी की लहार दौड़ गयी है । गरीबों को आशा है कि उनके खाते में जमा धन अब उनका हो जायेगा । उनके अच्छे दिन आ गए हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने देश को सत्तर वर्षों में लाइनों के रखा, कई चीनी के लिए लाइन तो कभी गैस के लिए लेकिन देशवाशी अब जो बैंकों के बाहर लाइन में खड़े हैं ये आख़िरी लाइन है अब देश की जनता को इसके बाद कभी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा ।
Post A Comment:
0 comments: