Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

MCF Election Ward 23: बागी बिगड़ेंगे भाजपा का खेल

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद-28 दिसंबर। नगर निगम वार्ड नंबर 23 में आजाद प्रत्याशी नेहा भदौरिया अन्य उम्मीदवारों के लिए सिरदर्द बन गई है। नेहा को वार्ड से मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा प्रत्याशी सहित अन्य प्रत्याशी भी खासे परेशान हैं। इस वार्ड में पूर्व पार्षद की कार्यशैली से मतदाता खासे नाराज हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा फिर से पूव पार्षद की पत्नी को टिकट देकर इस नाराजगी में जलती आग में घी डालने जैसा कार्य किया है। इस वार्ड में सबसे ज्यादा पूर्वांचल, गढवाली फिर ठाकर-राजपूत वोटर आते हैं। इनमें गढवाली एवं पूर्वांचल के मतदाता क्षेत्र की जनता की ही तरह  भारतीय जनता पार्टी से बहुत नाराज है इन सभी की नाराजगी भाजपा प्रत्याशी को बहुत भारी पड सकती हैं।

वार्ड -23 में गांव सेहतपुर, सरस्वती कालोनी,नंबरदार कालोनी, सूर्य नगर-फेस-1 और 2, सूर्य विहार, भट््ठा कालोनी का इलाका आता है। यहां से भाजपा के पूर्व पार्षद की भेदभाव नीति के चलते पिछले 4-5  से यहां की जनता उपेक्षा के चलते पार्षद से बेहद नाराज है बावजूद उसके भारतीय जनता पार्टी ने उसी परिवार को टिकट देकर इस नाराजगी को ओर बढा दिया है जिसका फायदा भाजपा के बागी उम्मीदवारों को मिल सकता है। जिसमें ठाकुर-राजपूत समर्थित प्रत्याशी नेहा भदौरिया और गढवाल समर्थित प्रत्याशी भारती भाकुनी, कांग्रेस समर्थित रेणू टोंगर की मजबूत मौजूदगी से भाजपा प्रत्याशी गीता रक्षवाल की हार निश्चित है। क्योंकि जब पूरा देश परिवर्तन की बात कर रहा है तो वार्ड न 23 में भी यहां की जनता परिवर्तन करने के मूड में दिखाई दे रही है। इन्ही सभी कारणों से भाजपा प्रत्याशी के लिए यहां के बागी प्रत्याशी सिरदर्द बने हुए हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: