Faridabad 20 December 2016: नगर निगम फरीदाबाद चुनावों को लेकर कल से नामांकन भरे जाएंगे सेक्टर बारह कोर्ट परिसर के आस पास रौनक देखी जा सकेगी । संभावित उम्मीदवार दूल्हों की तरह सज धज कर नामांकन भरने पहुंचेंगे । भारतीय जनता पार्टी टिकट का एलान संभवतः कल या परसों कर देगी लेकिन सूत्रों की मानें तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगे जिन्होंने अपने वार्डों में जमकर पसीना बहाया है, कोई पार्टी टिकट दे या न दे । वार्ड 1 में भाजपा की टिकट के तीन प्रमुख दावेदार हैं जिनमे मुकेश डगर राजीव कालोनी, राजेश डागर व् मुकेश डागर बीरेंद्र सिंह वाले, महिला सीट होने के कारण मुकेश डागर अपने छोटे भाई की पत्नी सपना डागर को मैदान में उतार चुके हैं तो राजेश डागर ने अपनी पत्नी नेहा डागर को मैदान में उतारा है ।
बीरेंद्र सिंह वाले मुकेश डागर ने भी शायद अपनी पत्नी को ही मैदान में उतारा है । मुकेश डागर राजीव कालोनी को कल शाम उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्हें वैष्णव समाज के लोगों का समर्थन मिल गया जिस कारण सपना डागर और अधिक मजबूत हो गईं । समाज के लोगों ने एक बैठक कर मुकेश डागर को बुलाया, पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया उसके बाद समाज के लोगों ने एलान किया कि नगर निगम चुनावों में हम सपना डागर का साथ देंगे । मुकेश डागर ने उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए कहा कि निगम चुनावों में सपना की जीत के बाद यहाँ के विकास में वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और जैसे ही इस वार्ड का नाम वार्ड एक है उसी तरह विकास में भी ये वार्ड पहले नंबर पर रहेगा ।
बीरेंद्र सिंह वाले मुकेश डागर ने भी शायद अपनी पत्नी को ही मैदान में उतारा है । मुकेश डागर राजीव कालोनी को कल शाम उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्हें वैष्णव समाज के लोगों का समर्थन मिल गया जिस कारण सपना डागर और अधिक मजबूत हो गईं । समाज के लोगों ने एक बैठक कर मुकेश डागर को बुलाया, पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया उसके बाद समाज के लोगों ने एलान किया कि नगर निगम चुनावों में हम सपना डागर का साथ देंगे । मुकेश डागर ने उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए कहा कि निगम चुनावों में सपना की जीत के बाद यहाँ के विकास में वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और जैसे ही इस वार्ड का नाम वार्ड एक है उसी तरह विकास में भी ये वार्ड पहले नंबर पर रहेगा ।
Post A Comment:
0 comments: