Faridabad 09 December 2016: आखिर बीरबल की खिचड़ी पकने की तारीख तय ही हो गई और ये भी तय हो गया कि किसके आएंगे अच्छे दिन और किसके आएंगे बुरे दिन लेकिन बुरे दिन जिसके आएंगे अभी उनका नाम उजागर नहीं करूंगा समय आने पर उन्हें खुद पता चल जायेगा । कल हमारे ख़ास संबाददाता जो रात्रि में ख़ास खबरों की रिपोर्टिंग करते हैं सेक्टर 28 के एक बंगले की खिड़की के पास खड़े रहे और चुपचाप एक गुफ्तगू सुनते रहे जिसके बाद उन्होंने बताया कि गुफ्तगू नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवारों को लेकर हो रही थी । उन्होंने बताया कि फरीदाबाद विधानसभा में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल का सिक्का चलेगा और उनके कई समर्थकों को टिकट मिलेगा जबकि पूरे फरीदाबाद में उन्ही का सिक्का चलेगा जो इस समय फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के मुखिया हैं । हमारे रात वाले रिपोर्टर ने संभावित उम्मीदवारों के नाम बताएं हैं लेकिन उन्होंने ख़ास बात ये बताई कि कई रिजर्व वार्डों के प्रत्याशियों के नाम टिकट बांटने वालों को भी नहीं पता है । जो वार्ड आरक्षित हो गए हैं, जो महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं वहाँ उनके घर के पुरुष सदस्य का नाम लिया जा रहा था लेकिन वहां ये कहा जा रहा था कि फला की बेटी, फला की बीवी को टिकट दिया जाए । पिछले साल हमने भाजपा उम्मीदवारों की एक लिस्ट घोषित की थी लेकिन चुनाव लटक गया वो लिस्ट आपके सामने फिर पेश कर रहे हैं । उस लिस्ट के बाद कई वार्ड आरक्षित हो गए जहां के उम्मीदवारों में बदलाव किया जाएगा । वो लिस्ट देखें और संभावित बदलाव, ये लिस्ट हमने 2 सितंबर 2015 को जारी किया था ।
नगर निगम चुनाव 2015 के लिए भारतीय जनता पार्टी के संभावित उम्मीदवार–
नगर निगम वार्ड नंबर- 1 से मुकेश डागर,, अब आरक्षित होने के कारण इनके घर की महिला सदस्य को,,अब राजेश डागर का नाम भी लिया जा रहा है क्यू कि? बाद में बताऊंगा
नगर निगम वार्ड नंबर- 2 से रिजर्व
नगर निगम वार्ड नंबर- 3 से ऋषि चौधरी
नगर निगम वार्ड नंबर- 4 से अनिल प्रताप सिंह या मुकेश गुप्ता,,,अब मुकेश गुप्ता का नाम
नगर निगम वार्ड नंबर- 5 से राजेश डागर
नगर निगम वार्ड नंबर- 6 से सुरेंद्र अग्रवाल
नगर निगम वार्ड नंबर- 7 से बीर सिंह नैन
नगर निगम वार्ड नंबर- 8 से कव्रिंद फागना, अब इनके घर की महिला सदस्य को
नगर निगम वार्ड नंबर- 9 से महेंद्र सरपंच
नगर निगम वार्ड नंबर- 10 राकेश
नगर निगम वार्ड नंबर- 11 से सुमन बाला
नगर निगम वार्ड नंबर- 12 मनोज नासवा
नगर निगम वार्ड नंबर- 13 ओम प्रकाश धींगड़ा
नगर निगम वार्ड नंबर- 14 संदीप कौर
नगर निगम वार्ड नंबर- 15 से अजय
नगर निगम वार्ड नंबर- 16 से सुनील भड़ाना
नगर निगम वार्ड नंबर- 17 अभी किसी ख़ास नाम पर चर्चा नहीं
नगर निगम वार्ड नंबर- 18 से रिजर्व
नगर निगम वार्ड नंबर- 19 से सतीश चंदीला
नगर निगम वार्ड नंबर- 20 से कैलाश बैंसला,, अब इनके घर की किसी महिला सदस्य
नगर निगम वार्ड नंबर- 21 से पप्पी या लाला
नगर निगम वार्ड नंबर- 22 से जितेंद्र यादव उर्फ बिल्लू पहलवान
नगर निगम वार्ड नंबर- 23 से रक्षवाल
नगर निगम वार्ड नंबर- 24 से रवि भड़ाना
नगर निगम वार्ड नंबर- 25 से विनोद अवाना
नगर निगम वार्ड नंबर- 26 से अजय बैंसला
नगर निगम वार्ड नंबर- 27 से देवेंद्र चौधरी
नगर निगम वार्ड नंबर- 28 से नरेश नम्बरदार
नगर निगम वार्ड नंबर- 29 से सुंदर माहौर
नगर निगम वार्ड नंबर- 30 से सुभाष आहुजा
नगर निगम वार्ड नंबर- 31 से छत्तरपाल एडवोकेट
नगर निगम वार्ड नंबर- 32 से सोम मल्होत्रा
नगर निगम वार्ड नंबर- 33 से धनेश अदलक्खा
नगर निगम वार्ड नंबर- 34 से कुलदीप तेवतिया
नगर निगम वार्ड नंबर- 35 से कपिल डागर
नगर निगम वार्ड नंबर- 36 से राव रामकुमार
नगर निगम वार्ड नंबर- 37 से दीपक चौधरी
नगर निगम वार्ड नंबर- 38 पारस जैन
नगर निगम वार्ड नंबर- 39 से दयाचंद यादव
नगर निगम वार्ड नंबर- 40 से बुद्धा सैनी
हमारी ये सूची पिछली सूची है इसमें हल्का सा बदलाव किया गया है । इन नामों पर चर्चाएं अब भी चल रहीं हैं । जहाँ की सीट आरक्षित है वहाँ इन लोगों के परिजनों या चहेतों को टिकट मिलेगी । हमारे रात्रि वाले रिपोर्टर खिड़की के पास थे सर्दी से कांपने लगे थे इसलिए कुछ ख़ास बातें समझ नहीं पाए ,,चले आये कुछ नाम पूरी तरह से लिख नहीं पाए क्यू कि सर्दी से उनकी उंगलियां कांप रहीं थीं । जल्द वास्तविक लिस्ट पब्लिश करूंगा ,,थोड़ा इन्तजार करें ,,,
Post A Comment:
0 comments: