Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कबाड़ियों को बेंच देते थे चोरी की बाइकें, CIA Border टीम नवीन कुमार ने दबोचा

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Faridabad 21 December 2016:  पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैषी के दिषा निर्देष पर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई.सुनील, ए.एस.आई अश्रदीन, सिपाही मनोज, सिपाही नसीब सिंह, सिपाही सुमित कुमार ने सराहनीय कार्य करते हुए दो मोटर साइकिल चोर राहूल पुत्र मुनेष निवासी गांव फरिया जिला फिरोजाबाद यू0पी0 व भूपेंद्र कुमार उर्फ रिंकू पुत्र महेष चंद निवासी मकान नं0 84 गली नं0 17 नजदीक षिव मन्दिर गिरफतार किया है।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया की उनकी टीम ने दो चोर को काबू किया है जिन्होने पूछताछ पर बताया कि दोनो आरोपी अॅधेरे का फायदा उठाकर गलियों इत्यादि में खडी मोटर साइकिलो को चुरा लेते थें। और अपने ठिकानों पर लेजाकर उनके कल पुर्जो को अलग-अलग करके कबाडियों को बेच देेते थें।
आरोपियों को पकड कर थाना सराय ख्वाजा थाना के दो मामले सुलझाये गये है तथा आरोपियों से चोरी की हुई दो मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: