New Delhi 23 December 2016: नोटबंदी के बाद देश की बैंकों ने दद्दारों जैसे काम किया । कई बैंक अब सरकार और आयकर विभाग के निशाने पर हैं । इनकम टैक्स विभाग की टीम दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर कोटक महिंद्रा बैंक में जांच के लिए पहुंची है । इनकम टैक्स को शक है कि इस बैंक के दो खातों में नोटबंदी के दौरान 38 से 40 करोड़ रुपए जमा करके काले धन को सफेद करने का काम किया गया है ।
एक्सिस बैंक में काले सफेद के खेल की जांच के दौरान भी कोट महिंद्रा बैंक का नाम सामने आया था. एक्सिस बैंक मामले की जांच के दौरान आयकर विभाग को पता लगा था कि कोटक महिंद्रा बैंक में भी 8 खाते हैं जिनमें 38-40 करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद करने का शक जताया जा रहा है ।
Post A Comment:
0 comments: