कानपुर 19 दिसंबर: प्रधानमंत्री की कानपुर रैली जारी है और विपक्ष पर मोदी के हमले भी जारी हैं उन्होंने कहा विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है । उन्होंने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की बात कही । उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कहते थे राजींव गांधी प्रधानमंत्री थे मोबाइल लाओ, मोबाइल आ गया । उन्होंने कहा मैं कहना हूँ मोबाइल फोन को बैंक बना दो तो यही लोग कहते हैं मोबाइल है ही नहीं, लोगों को गुमराह करते हैं ।
उन्होंने एक नई योजना के बारे में बताते हुए कहा कि पच्चीस दिसंबर को ये योजना लागू होगी जिसमे मोबाइल से खरीददारी करने वाले पंद्रह हजार लोगों के खाते में एक हजार रूपये जमा हो जाएंगे । ये सिलसिला सौ दिन लगातार चलेगा । उसके सात दिन बाद बड़ा इनाम दिया जाएगा जिसके बाद अम्बेडकर जयन्ती को करोड़ों रूपये का इनाम दिया जाएगा । मोबाईल से माल बेंचने वालों को भी हर हफ्ते इनाम दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ लोगों ने ईमानदारी के लिए जो कष्ट सहा ये दुनिया के लिए एक मिशाल है, दुनिया का कोई देश ऐसा नहीं कर सकता है । उन्होंने कहा कि एक ऐतिहासिक कदम है जो देश हमेशा याद रखेगा ।
Post A Comment:
0 comments: