लखनऊ 6 दिसंबर: नोटबंदी के बाद देश से कई अजीब ख़बरें आईं किसी को बैंक की लाइन में उसका प्यार मिल गया तो किसी को धोखेबाज प्रेमी, उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाल में ही बैंक की लाइन में खड़ी एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था । कानपुर देहात के शाहपुर डेरा की सरदारपुर निवासी सर्वेशा देवी वहाँ की पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने पहुंचीं थी । सुबह ११ बजे वो बैंक की लाइन में खड़ी हुईं, दोपहर पौने चार बजे जब काउंटर के पास पहुँचने वालीं थीं तभी उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और आसपास खड़ी महिलाओं ने उन्हें वहीं जमीन पर लिटा दिया जहाँ उन्होंने एक लड़के को जन्म दिया । बैंक अधिकारियों ने एम्बुलेंस बुला उन्हें और नवजात बच्चे को अस्पताल पहुंचाया था ।
अब ताजा जानकारी के मुताबिक़ बच्चे और माँ दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं । सर्वेशा देवी के ये पांचवां बच्चा था । बच्चे के चाचा अनिल नाथ ने इस बच्चे का नाम खजांची नाथ रखा है जिनका कहना है कि इस बच्चे ने नोटबंदी का अभिशाप झेला है जिसका जन्म दो दिसंबर को हुआ था । बच्चे की माँ का कहना है कि उसके चाचा ने जो नाम रखा है बिलकुल सही है क्यू कि मेरा बच्चा मेरे लिए बहुत सारीं खुशिया लेकर आया है । उनका कहना है कि जो भी हुआ मैं उससे बहुत खुश हूँ । मेरा बच्चा मेरे लिए खुशियों का खजाना लेकर आया है इसलिए उसका नाम खजांची नाथ रखा गया है ताकि ताउम्र एक याद बनी रहे ।
Post A Comment:
0 comments: