Faridabad 17 December 2016: पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैषी के दिषा निर्देष पर क्राईम ब्रांच उंचा गांव व उनकी टीम ने दो आरोपी धर्मेंन्द्र उर्फ पप्पन पुत्र अनंगपाल निवासी गांव नहरवाली बल्लवगढ व कर्मबीर पुत्र किडू निवासी गांव नहरवाली बल्लवगढ को विषेश सूत्रों से मिली सूचना पर मोबाईल फोन छीनने के आरोप में गिरफतार किया है।
प्रभारी क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने बताया कि दिनांक 18.10.16 को आरोपी धर्मेन्द्र ने आनलाईन एक मोबाईल फोन बुक किया था जब मोबाईल को डिलिवर करने के लिए कंपनी से एक लडका आया तो डिलिवरी वाले लडके को अपने गांव के पास बुला कर आरोपी धर्मेन्द्र ने अपने भाई कर्मबीर की मदद से मोबाईल फोन को छीनन लिया था। जिसपर थाना छायसा में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पूछताछ पर आरोपी धर्मेन्द्र ने बताया कि वह पहले एक आनलाईन सामान बेचने वाली कंपनी में काम करता था जो अब गांव नहरवाली में घरेलू सामान की दुकान कर रखी है आरोपी ने फ्राड सिम कार्ड व फ्राड फोन से मोबाईल बुक कर इस वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व छीनना हुआ फोन बरामद कर लिया है।
प्रभारी क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने बताया कि दिनांक 18.10.16 को आरोपी धर्मेन्द्र ने आनलाईन एक मोबाईल फोन बुक किया था जब मोबाईल को डिलिवर करने के लिए कंपनी से एक लडका आया तो डिलिवरी वाले लडके को अपने गांव के पास बुला कर आरोपी धर्मेन्द्र ने अपने भाई कर्मबीर की मदद से मोबाईल फोन को छीनन लिया था। जिसपर थाना छायसा में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पूछताछ पर आरोपी धर्मेन्द्र ने बताया कि वह पहले एक आनलाईन सामान बेचने वाली कंपनी में काम करता था जो अब गांव नहरवाली में घरेलू सामान की दुकान कर रखी है आरोपी ने फ्राड सिम कार्ड व फ्राड फोन से मोबाईल बुक कर इस वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व छीनना हुआ फोन बरामद कर लिया है।
Post A Comment:
0 comments: