तस्वीर फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से |
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन खाते का दुरूपयोग कर रहे लोगों का धन हड़पने का आह्वान कर रहे हैं जबकि ईमानदार खाताधारक धन विहीन है । सुरजेवाला के ट्वीट पर कई कांग्रेसियों ने उनका समर्थन किया है जबकि अन्य लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं । इस मुद्दे पर गोयल नाम के एक व्यक्ति ने लिखा है कि इन्हें कम्युनिकेशन का इंचार्ज किसने बनाया है जबकि सुनील भाटिया ने लिखा है कि आपने कितना डलवाया है जनधन खाते में जो आपको इतनी टेंशन हो रही है । सुदीप यादव ने लिखा है घोटालों के बादशाह ईमानदारी पर प्रबचन दे रहे हैं जबकि पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने लिखा है मोदी राज मे ईमानदारो की शामत,चोरो की मौज?असल मे मोदीजी कालाबाजारियो,चोरो के सबसे बड़े संरक्षक? सभी कालाबाजारी,चोर मोदीजी,दोस्त? एक और कमेंट Satyawan Singh
Post A Comment:
0 comments: