नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी कुछ देर पहले मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. इस दौरान नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा हो रहे पैसों पर उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है । उन्होंने कहा कि गरीब के खाते में जो पैसा डाला जा रहा है वह गरीब का हो जाएगा ।
उन्होंने कहा कि ‘मैं कोशिश कर रहा हूँ जिन्होंने गरीब के बैंक खाते में गैर क़ानूनी तौर से रुपया डाला है वो जाये जेल में और रुपया मेरे गरीब के घर में । जिसके बाद देश के कालियों होश उड़ गए हैं । मोदी का ये बयान देश में आग की तरह फ़ैल रहा है । नोटबंदी के बाद जनधन खातों में बड़े पैमाने पर अमीरों के पैसे जमा किये थे । मोदी ने कहा कि कोई आपसे पैसा मांगे तो बोलो मोदी को चिठ्ठी लिख दूंगा, वो पैसा वैसे ही रहने दें मैं कोई क़ानून ला दूंगा । अब बेचारे वो बुरी तरह फंस गए हैं जिन्होंने गरीबों के कंधे पर बन्दूक रखकर चलाई थी ।
Post A Comment:
0 comments: