जनता को अपनी जागीर समझने वाले बुलेट राजा को इस बार जनता आइना दिखाने वाली है । नगर निगम चुनावों में वार्ड आठ से भाजपा की जीत होने वाली है जबकि बुलेट राजा की बेटी अब तीसरे नंबर पर चल रही है । दुसरे नंबर पर श्रीमती नेगी आ चुकी हैं । कविंदर चौधरी की मेहनत रंग लाने वाली जबकि महेश मणि को इस बार जनता नकार रही है । ममता चौधरी जो कविंदर चौधरी की धर्मपत्नी हैं उनकी जीत तय सी लग रही है । अभी दो घंटे इसी वार्ड में था सर्वे में ऐसा पता चला है,,,
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: