प्रतीतात्मक तस्वीर |
फरीदाबाद: फरीदाबाद सैक्टर 17 विजिलेंस टीम ने सैक्टर 8 पुलिस चौकी में मुंशी के पद पर कार्यरत हरियाणा पुलिस के जवान राजवीर को बीजा की समय अवधि बढाने की एवज में शिकायतकर्ता ललित से 500 रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। मुंशी ने ललित से उसके बीजा की समय अवधि बढाने के लिये नई करंसी के 500 रूपये रिश्वत मांगी थी, ललित ने इसी सूचना विजिलेंस को दी और मुंशी को रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया।
करंसी के करंट में आखिरकार हरियाणा पुलिस का जवान फंस ही गया, मामला फरीदाबाद सैक्टर 8 पुलिस चौकी में तैनात मुंशी राजवीर का है जो पैसों की मंदी के दौर में 500 रूपये की ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो गया। दरअसल ललित नामक व्यक्ति ने विजिलेंस में शिकायत दी की सैक्टर 8 पुलिस चौकी में मुंशी के पद पर कार्यरत राजवीर ने उससे बीजा की समय सीमा बढाने की एवज में 500 रूपये मांगे हैं, जिसपर विजिलेंस टीम ने ललित द्वारा रिश्वत के दिये हुए 500 रूपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसके प्रति अब कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: