Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ठेकेदार के पास से 170 करोड़ कैश और 130 किलो सोना बरामद होने से मची सनसनी

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Pic Credit ANI

नई दिल्ली 9 दिसंबर: नोटबंदी को एक महीने से ज्यादा हो गए हैं, जनता बैंकों की लाइन में अब भी खड़ी दिख रही है लेकिन धन कुबेरों को जमकर कैश बांटा जा रहा है । देश में कई ऐसे बड़े बड़े मामले आ चुके हैं जिसमे करोड़ों जब्त किये गए हैं । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हुई है ।


 आयकर विभाग के अधिकारियों ने 170  करोड़ कैश व् 130  किलो सोना जब्त किया है । शेखर रेड्डी नमक व्यक्ति को इस मामले का दोषी पाया गया है जिसे मुख्यमंत्री पन्नीर सेल्वम का करीबी बताया जा रहा है । पूरे चेन्नई में शेखर रेड्डी के चर्चे हो रहे हैं । इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने से शहर में सनसनी फ़ैल गई है । ये छापामारी लगभग आधा दर्जन जगहों पर हुई थी । 

शेखर कांट्रेक्टर है और इतने पैसे उसके पास कैसे आये इस बात की जांच चल रही है । मना जा रहा है कि राजनीतिक प्रभाव या बैंक कर्मियों की मिलीभगत से  उसने अपने कालेधन को सफ़ेद किया । पकडे गए  170 करोड़ रूपये में से कई करोड़ की करेंसी नए नोटों में है । 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: