Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कालेधन वालों को मिलीं नई नोटें, जनता को सिर्फ लाइन, 1.6 करोड़ नए नोट जब्त

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
तस्वीर ANI
नई दिल्ली/ मुम्बई/सूरत: देश के कालिया अपना काला धन जमकर सफ़ेद कर रहे हैं पूरे देश में ऐसा हो रहा है । नोटबंदी के बाद मोदी सरकार पूरी तरह से घिर गई है विपक्षी जमकर निशाना साध रहे हैं । सरकार से कहीं न कहीं चूक जरूर हो गई है जिस कारण आम जनता एक एक पैसे के लिए तरस रही है और कुछ लोग करोड़ों के नए नोटों के साथ पकडे जा रहे हैं । चेन्नई में 170  करोड़ कैश और 130 किलो सोना पकड़ने जाने के बाद हरियाणा में 10  लाख के नए नोट पकडे गए । 

ताजा जानकारी के मुताबिक़ गुजरात के सूरत में 76  लाख रूपये पकडे गए हैं जो नए नोट थे । इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । एक और खबर मुम्बई से आ रही है जहां क्राइम ब्रांच 85 लाख रुपयों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है । ये भी नए 2000 के नोट ही थे । न जाने देश में कितने ऐसे कालिया हैं जो बदलवा रहे हैं, पकडे तो गिनती के लोग जा रहे बाकी तो ये गोलमाल कर अपना काम आसानी से चला रहे हैं । संभव हैं बड़ी लाइनों की जिम्मेदार वो बैंकें हों जहां का कैश मालदारों या कालेधन वालों को कमीशन लेकर दे दिया जा रहा है जनता को कुछ मिल रहा है तो लाइन पर लाइन?

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: