तस्वीर ANI |
ताजा जानकारी के मुताबिक़ गुजरात के सूरत में 76 लाख रूपये पकडे गए हैं जो नए नोट थे । इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । एक और खबर मुम्बई से आ रही है जहां क्राइम ब्रांच 85 लाख रुपयों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है । ये भी नए 2000 के नोट ही थे । न जाने देश में कितने ऐसे कालिया हैं जो बदलवा रहे हैं, पकडे तो गिनती के लोग जा रहे बाकी तो ये गोलमाल कर अपना काम आसानी से चला रहे हैं । संभव हैं बड़ी लाइनों की जिम्मेदार वो बैंकें हों जहां का कैश मालदारों या कालेधन वालों को कमीशन लेकर दे दिया जा रहा है जनता को कुछ मिल रहा है तो लाइन पर लाइन?
Post A Comment:
0 comments: