|
तस्वीर ANI |
New Delhi 17 December 2016: देश में आज भी आयकर विभाग और पुलिस की छापामारी में नोटों की बरामदगी जारी है । अब नए नोटों की बरामदगी ज्यादा हो रही है जिसे देख लगता है कि काले धन वालों ने काफी माल सफ़ेद कर लिया है अब उसे लेकर इधर उधर भाग रहे हैं । कुछ लोग अब अभी कालेधन को सफ़ेद करवा रहे हैं ऐसा बैंकों के माध्यम से किया जा रहा है ।
कई बैंकें फजीहत के बाद भी नहीं सुधरी हैं उनके अधिकारी अब भी गड़बड़झाला कर रहे हैं । कल रात्रि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दस लाख के नए नोट पकडे गए तो आज हैदराबाद पुलिस ने चार युवकों को 12 लाख के नए नोटों संग दबोचा है । आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई है पूंछतांछ जारी है ।
के
Post A Comment:
0 comments: