फरीदाबाद, 19 नवम्बर। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने आज यहां नगर निगम मुख्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में खुले क्षेत्र को शौचमुक्त करने के अभियान के तहत अपने-अपने घरों में शौचालय के निर्माण करने वाले लोगों को इसके लिए स्वीकृत की गई प्रोत्साहन राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। इसके इलावा शहर में सार्वजनिक शौचालय के बेहतर रखरखाव के लिए निगम प्रशासन के द्वारा करवाए जा रहे कार्यों का भी निग्मायुक्त के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों लाभार्थियों के इलवा निगम के अधीक्षण अभियंता अनिल महता और स्वास्थ्य अधिकारी श्याम सिंह भी निग्मायुक्त के साथ थे।
श्रीमती सोनल गोयल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार भारतवर्ष में प्रति वर्ग किलो मीटर में 173 व्यक्ति खुले में शौच करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप भयंकर बीमारियां उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु की मृत्यु दर हमारे देश में बहुत अधिक है और हैजा आदि बीमारी के कारण 1.40 लाख बच्चे प्रति वर्ष मृत्यु के शिकार हो रहे हैं। इसके इलावा घरों में शौचालय के न होने से सभी सदस्यों विशेषकर महिलाओं व बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। निग्मायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भाारत मिशन के तहत वर्ष 2019 तक देश के सभी घरों मे शौचालयों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है, अतः नगर निगम प्रशासन ने फरीदाबाद शहर को खुले में शौचमुक्त करने के लिए तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत 5351 नागरिक निगम प्रशासन से प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर अपने घरों में शौचालयों का निर्माण कर चुके हैं और आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 3370 लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रोत्साहन राशि जमा करवा दी गई है।
उन्होंने बताया कि जहां केन्द्र सरकार के तहत इस दिशा में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के कारण लड़कियों के द्वारा शादी से पूर्व ससुराल में शौचालय होने की शर्त लगाए जाने के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं वहीं हरियाणा सरकार के द्वारा भी सरकारी नौकरियां चाहने वालों के घरों में शौचालय होने की शर्त अनिवार्य किये जाने के कारण प्रदेश के हजारों गांवों को खुले में शौचमुक्त कर दिया गया है। श्रीमती गोयल के अनुसार केन्द्र व हरियाणा सरकार की सोच को आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद नगर निगम ने भी निगम क्षेत्र में पहले से ही निर्मित सार्वजनिक शौचालय के बेहतर रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही तेजी से शुरू कर दी है, जिससे कि अधिकाधिक लोग खुले में शौच करने की बजाए सार्वजनिक शौचालयों का प्रयोग कर सकें। इसके इलावा आम नागरिकों में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ ही दिनों में निगम के तीन वार्डों को ख्ुाले में शौचमुक्त घोषित कर दिया जायेगा और उसके कुछ दिनों के बाद समस्त निगम क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: