Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

SHO भड़ाना ने ढूंढ निकाला 12 दिन से गायब बच्ची तो परिजनों ने दीं दुआएं, संस्था ने किया सम्मानित

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Kotwali-faridabad-sho-suresh-bhadana-news
फरीदाबाद: पिछले 12 दिनों से 2 नंबर G ब्लॉक से उम्र 8 साल प्राची नाम की लड़की गुम हो गाई थी जिसकी FIR नंबर 615 U/S 346 10/11/16 को लड़की के परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई थी जो आज दिल्ली रोहणी सेक्टर आशा किरण संस्था से मिल गई है | 

थाना कोतवाली SHO  सुरेश भड़ाना ने बताया कि बच्ची को ढूढने के लिए 20/11/16 को एक टीम बनाई जिसमे पुलिस व संस्था शहीद श्री सरदार भगत सिंह की टीम बनाई गई पुलिस द्वारा सभी झुगी कालोनी में एक एक घर से लड़की की जानकारी ले रहे थे जब हमारी टीम गाँधी कालोनी में सर्च कर रही थी हमें एक लड़की से जानकारी मिली की 10 तारीख को मैने इस लड़की को निजमुद्दिन स्टेशन पर देखा था जो अपना नाम पूजा बता रही थी उसके बाद हमारी टीम निजमुद्दिन स्टेशन पहुँची जहाँ उनोहने हमें फोटो दिखाई जिससे कन्फर्म हो गया कि यही लड़की है | 

आज लड़की को लिखत पढ़त के बाद लड़की को उनके परिजनों को सौंप दिया गया । बच्ची के परिजनों ने इन्स्पेक्टर सुरेश भड़ाना और उनकी टीम को दुआएं देते हुए उनकी तारीफ़ की । इस मौके पर संस्था के संस्थापक विजेन्द्र गोला द्वारा कोतवाली SHO सुरेश भड़ाना,2 नंबर चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह,ASI प्रदीप कुमार का अपनी संस्था द्वारा सम्मनित किया इस मौके पर अनुराधा भारद्वाज,आशा शर्मा,विकास मेहता,अंकित गुलाटी,हरीश गुलाटी, अमरजीत रंधावा,बॉबी खान,डॉक्टर अशोक खत्री,राकेश अत्रि, अंकुर बंग,सन्तोष शर्मा,जीतू खुराना,गौरव कपूर,नरेश म्हदिर्ता आदि मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: