नई दिल्ली: नोटबंदी के सोलहवें दिन भी सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा हुआ है संभव है लोग बैंकों के बाहर भी हाहाकार मचा रहे हों लेकिन इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को जनता जा साथ मिलता दिखाई पड़ रहा है । प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले जनता से दस सवाल पूंछे थे जिसके बाद कल शाम सर्वे के नतीजे घोषित किये गए जिसमे बताया जा रहा है कि लगभग नब्बे फीसदी लोग नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं । प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पेज पर सर्वे के नतीजों को डाल रखा है ।
सर्वे का रिजल्ट बताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं इस सर्वे में लोगों की ऐतिहासिक भागीदारी के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं. लोगों के गहन विचार और कमेंट्स पढ़कर संतोष महसूस कर रहा हूं.”
नरेंद्र मोदी डॉट इन पर जारी रिलीज के मुताबिक, भारत में इससे पहले ऐसे पॉलिसी डिसीजन या पॉलिटिकल इश्यू पर अब तक इतना त्वरित सर्वे नहीं हुआ, जिसमें इतने लोगों ने हिस्सा लिया ।
सर्वे का परिणाम
98% ने सर्वे माना कि भारत में ब्लैकमनी मौजूद है ।
99% ने मुताबिक भारत में भ्रष्टाचार और ब्लैकमनी की दिक्कत है जिससे लड़ने और जिसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है ।
सर्वे में शामिल हुए लोगों में से 90% लोगों ने कहा कि नोटबंदी का कदम ब्लैकमनी से निपटने का बेहतरीन तरीका है ।
.92% के मुताबिक भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार के प्रयास बहुत अच्छे हैं.90% लोगों ने मोदी सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले का समर्थन किया ।
नोटबंदी से कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी? इस सवाल पर 90% लोगों का समर्थन मिला है ।
सर्वे का रिजल्ट बताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं इस सर्वे में लोगों की ऐतिहासिक भागीदारी के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं. लोगों के गहन विचार और कमेंट्स पढ़कर संतोष महसूस कर रहा हूं.”
I thank people for the historic participation in the survey. Its satisfying to read the insightful views & comments. http://nm-4.com/anmy
सर्वे का परिणाम
98% ने सर्वे माना कि भारत में ब्लैकमनी मौजूद है ।
99% ने मुताबिक भारत में भ्रष्टाचार और ब्लैकमनी की दिक्कत है जिससे लड़ने और जिसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है ।
सर्वे में शामिल हुए लोगों में से 90% लोगों ने कहा कि नोटबंदी का कदम ब्लैकमनी से निपटने का बेहतरीन तरीका है ।
.92% के मुताबिक भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार के प्रयास बहुत अच्छे हैं.90% लोगों ने मोदी सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले का समर्थन किया ।
नोटबंदी से कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी? इस सवाल पर 90% लोगों का समर्थन मिला है ।
Post A Comment:
0 comments: