नई दिल्ली, 14नवम्बर, 2016: प्रधानमंत्री ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अनूठा ऐतिहासिक क़दम उठाया है. तुरंत ही से 500 और 1000 के नोटों को अवैध कर दिया गया है. पूरे भारत में एक बयार सी चल पड़ी है उनके इस फैसले को लेकर. जिन लोगों को इस बदलाव की समझ है वो इसका समर्थन कर रहे हैं और जिन्हें इसकी समझ नहीं है वो अपनी असहमति भी दर्ज करा रहे हैं. जहाँ लोग अपनी-अपनी भावनाएं विडियो बनाकर, जोक्स बनाकर, अपशब्द कह कर व्यक्त कर रहे हैं, वहीँ ब्लैक-मनी को लेकर मोदी के इस क़दम का समर्थन किया है प्रोडूसर-डायरेक्टर और संगीतकार राज महाजन ने भी. मोक्ष म्युज़िक कंपनी के चेयरपर्सन राज महाजन ने इस विषय पर एक गीत लिखा और हारमोनियम लेकर बैठ गए संगीत तैयार करने में. यह गाना एक व्यंग्य-बाण सा प्रतीत होता है, उन सब लोगों के लिए जो इस क़दम की सार्थकता पर विश्वास नहीं कर रहे हैं. निर्माता-निर्देशक राज ने अपने इस गाने में उन सभी को आड़े हाथों लिया है, जो कालेधन और भ्रष्टाचार को सही मानते हैं और चाहते हुए या न चाहते हुए इसका हिस्सा बन जाते हैं. इस गाने में राज ने पाकिस्तान को भी अपने निशाने पर लिया है और गाने के माध्यम से जिहादियों को व्यंग्य-बाण चलाते हुए धमका भी दिया है. इसके अलावा हिंदुस्तान की आम जनता को भी जिम्मेदार ठहराते हुए राज ने उन्हें भी सफ़ेद धन रखने की नसीहत दे डाली है. बहरहाल, राज का सन्देश देने का यह अनूठा अंदाज़ है बहुत ही मजेदार और निराला.

Post A Comment:
0 comments: