Faridabad: शहीद श्री सरदार भगत सिंह यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओ द्वारा नगर निगम के बाहर संस्था के कार्यकर्ता द्वारा प्रदर्शन कर अनिश्चित काल धरने पर बैठ गए संस्था की मांग( 2 नंबर भगत सिंह कालोनी में स्थित सरकारी शौचालय की मरम्मत,फ्रंटियर कालोनी में सीवर व सड़कों ,राहुल कालोनी में डीऐबी कालेज के पास टुयबल,और एक 2 के चौक पर रेड लाईट की व्यवास्था,संस्था के संस्थापक विजेन्दर गोला का कहना है कि हम पिछले 2 सालों से इन मांगों को लेकर केन्द्रीयमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर,बड़खल विधानसभा संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा,उपायुक्त महोदय,निगमायुक्त महोदय सभी से मिल चुके है इन मांगों को लेकर संस्था कई बार प्रदर्शन व 18 दिनों का अनिश्चितकालीन भूख धरना भी किया गया था जिसमे स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा जी द्वारा धरने को समाप्त करवाते हुए आश्वासन दिया था कि आप की सारी मांगे जायज है और इन पर बहुत जल्द कार्य चालू हो जाएगा परन्तु आज उन बातों को 1 साल पूरा होने जा रहा जबकी हमने 8/11/16 को निगमायुक्त को 5 दिन का अल्टीमेट दिया था परन्तु ना तो प्रसाशन के कान पर जू रेंग रही है न ही सरकार के ऐसी हालात में थक हार संस्था के लोग आज धरना देने पर मजबूर हो गई है।अब देखना है कि प्रसाशन व सरकार की क्या भूमिका होती है लेकिन संस्था के संस्थापक विजेन्दर गोला का कहेना है कि जब तक जनता की मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक हमारा धरना प्रदर्शन यु ही चलता रहेगा।
इस मौके पर अनुराधा भारद्वाज,आशा शर्मा,विजय विश्वकर्मा,विकास मेहता,डाक्टर अशोक खत्री,नरेश मेहंदीरत्ता,अंकित गुलाटी,अमरजीत रंधावा,हरीश गुलाटी,बलजीत,सिह,जितेंद्र खुराना,मेमवती गोला,केशव राज,तरसेम बाला, मंजू शर्मा,बबली,कल्पना राणा, गौरव कपूर,रज्जु,दिकप भाटिया,विजय खत्री,बिठू जांगड़ा,आदि मौजूद थे।
इस मौके पर अनुराधा भारद्वाज,आशा शर्मा,विजय विश्वकर्मा,विकास मेहता,डाक्टर अशोक खत्री,नरेश मेहंदीरत्ता,अंकित गुलाटी,अमरजीत रंधावा,हरीश गुलाटी,बलजीत,सिह,जितेंद्र खुराना,मेमवती गोला,केशव राज,तरसेम बाला, मंजू शर्मा,बबली,कल्पना राणा, गौरव कपूर,रज्जु,दिकप भाटिया,विजय खत्री,बिठू जांगड़ा,आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: