Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

किसी सर्जिकल स्ट्राइक की तरह अचानक घोषित होगी MCF चुनावों की तारीख, BJP कांग्रेस में होगी जंग

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
MCF Election 2016 Faridabad
Faridabad 22 November 2016: लगभग डेढ़ साल से लटके फरीदाबाद नगर निगम चुनाव दिसंबर के आख़िरी हफ्ते तक करा लिए जाएंगे । चुनाव किसी सर्जिकल स्ट्राइक की तरह होंगे अचानक तारिख घोषित होगी जिसकी तैयारियां अंदरखाने से ठीक उसी तरह से चल रहीं हैं जैसे दो सर्जिकल स्ट्राइक के पहले केंद्र सरकार की बैठकें गुपचुप चल रहीं थीं । सूत्रों की मानें तो टीम कृष्णपाल चाहती है ये चुनाव 20 से लेकर 24 दिसंबर के बीच में करवाये जाएँ और सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी फरीदाबाद नगर निगम चुनावों पर मुहर लगा दी है । अगर इन तारीखों में चुनाव होते हैं तो अब संभावित प्रत्याशियों के पास सिर्फ एक महीने का समय रह गया है । नोटबंदी के कारण भाजपा उम्मीदवारों को कुछ समस्याएं आ सकती हैं क्यू कि आम आदमी लाइन में खड़े खड़े थक चुका है लेकिन लोकल चुनाव हैं इसलिए लोकल प्रत्यासी अपने वोटरों को समझा सकते हैं कि नोटबंदी से गरीबों का भविष्य में ज्यादा भला होगा । 

कांग्रेस इस मुद्दे को भुना सकती है, फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी भी निगम चुनाव लड़ सकती है लेकिन मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही रहेगा क्यू कि यहाँ धर्मबीर भड़ाना सहित एक दो आप नेताओं को छोड़ दें तो कई विधानसभा क्षेत्रों में इस पार्टी के कार्यकर्ता तक नहीं दिखते । इस पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़े पुरुषोत्तम डागर का तो कहीं अता पता ही नहीं है वो जैसे ही अचानक चुनावों में आये थे वैसे गायब भी हो गए । इस हफ्ते के बाद निगम चुनावों की तारीख कभी भी घोषित हो सकती है । 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: