सोशल मीडिया पर आज फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के ACP श्री राजेश चेची का जन्मदिन धूम धाम से मनाया जा रहा है । राजेश चेची जितने अच्छे पुलिस अधिकारी माने जाते हैं उनने अच्छे समाजसेवी भी हैं । अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हैं और जबसे उन्होंने ACP क्राइम का पदभार सम्भाला है शहर में अमन चैन बरकरार है । क्राइम ब्रांच ने कई बड़ी बारदातें उनके नेतृत्व में सुलझाई हैं । शहर को ऐसे पुलिस अधिकारियों की जरूरत है जो जनता का दुःख दर्द समझते हैं रात दिन जनता के लिए एक कर देते हैं । जन्मदिन मुबारक हो सर,,,
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: