Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लगा रहे थे सरकार को चूना, CIA बॉर्डर टीम नवीन कुमार ने दबोचा

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Faridabad 23 November 2016: पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर लगातार सरहानीय कार्य करके फरीदाबाद शहर में हो रहे लगातार  क्राइम को रोकने और अपराधियो को पकड़ने की कोशिश कर रही है क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी नवीन कुमार ने बतलाया कि इसी कोशिश के चलते अपराध शाखा बॉर्डर ने नाका बंदी करके एक कंटेनर को पकड़ा है जिसके अंदर लगभग  10 लाख रूपये की कीमत की   डेली यूज की आइटम कपड़ा, जूते,दाल,बिजली का सामान और अन्य सामान जो की दिल्ली से रोजाना कन्टेनर मालिक इतनी बड़ी तादाद में रोजाना टैक्स चोरी करके सरकार को मोटा चुना लगाते है |

इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बतलाया की कन्टेनर के ड्राईवर राजू पुत्र सुखपाल निवासी राजिव नगर शमसाबाद पलवल   से पूछताछ की तो उसने बतलाया की मालिक गोपीचन्द बंसल निवासी 1007 sec 19 फरीदाबाद  की इसी तरह की कई गाड़िया डेली सुबह 3 से 4 बजे के बीच फरीदाबाद में दिल्ली से आती है और राजस्थान तक बिना टैक्स का माल सप्लाई करती है  कन्टेनर ,माल,ड्राईवर,व् कन्टेनर मालिक को  सेल टैक्स ऑफिसर के हवाले आगामी कार्यवाही हेतु कर दिया गया |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: