फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त डा.हनीफ कुरैषी भा.पु.से के दिषा निर्देष पर प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर 30 व उनकी टीम ने आरोपी नेत्रपाल उर्फ नेत्रा पुत्र सुरजीत सिहं उर्फ फजीता निवासी गाॅव भाखरी को गिरफ्तार कर एक लूट की वारदात को सुलझाया।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी सतेंद्र सिंह के मुताबिक़ दिनांक 05.10.6 को नेत्रपाल पुत्र फजीता व उसके दोस्त प्रवेष उर्फ मोदू व दिनेष निवासीगण गाॅव भाखरी द्वारा षिकायत कर्ता की गर्दन पर पिस्तोल रखकर षिकायत कर्ता से 27000/-रू0 छीनने बारे अंभियोग न0 651/16 दर्ज रजिस्टर किया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुये नेत्रपाल के दोनों साथी प्रवेष व दिनेष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अब आरोपी नेत्रपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देषी कटटा व 9000/- रू0 नकद बरामद किये गये।
2. पुलिस आयुक्त डा.हनीफ कुरैषी भा.पु.से के दिषा निर्देष पर प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर 30 व उनकी टीम ने भनकपुर निवासी धनसिहं बा उम्र 80 साल की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुये आरोपीया मृतक धनसिहं की पुत्रवधु मैमवती को दिनांक 10.11.16 को गिरफ्तार बडी कामयाबी हासिल की है।
CIA Sector 30 प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 01.11.6 को गर्वधन पूजा वाली रात में भनकपुर निवासी धनसिहं बा उम्र 80 साल जो कैंसर से पीडित था कि गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस सम्बंध में थाना सैक्टर 55 फरीदाबाद में हत्या का मामला दर्ज रजिस्टर किया था। इस वारदात को सुलझाते हुये अपराध षाखा सैक्टर 30 की टीम ने मृतक की पुत्रवधु आरोपीया मैमवती निवासी राजीव कालोनी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर आरोपीया मैमवती ने बतलाया कि मेरे पति की मृत्यू काफी काफी पहले हो चुकी है। उसका ससुर मृतक धनसिहं व देवर काफी जमीन बेच चुके थे और बाकी जमीन बेचना चाह रहे थे। उसे षक था कि वो लोग मेरे हिस्से की जमीन भी बेच देंगे। इसी जमीन विवाद को चलते अरोपीया ने किराये के लोगे बुलाकर अपने ससुर की हत्या करवाई थी। हत्या करने वाले आरोपीयों की तलाष जारी है।
Post A Comment:
0 comments: