Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दीवाली पर खेल रहे थे जुआ, CIA Badarpur Border टीम नवीन कुमार ने दबोचा

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Naveen Kumar CIA Badarpur Border
फरीदाबाद: इस बार फरीदाबाद पुलिस ने दीवाली पर जुआरियों को ज्यादा उत्पात नहीं मचाने दिया । पुलिस कमिश्नर डॉक्टर हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर चलते हुए क्राइम ब्रांच के अधिकारियों जुआरियों पर ख़ास शिकंजा कसने का प्लान बनाया था । क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने SRS चौक के पास की झुग्गियों में से तीन जुआरियों को दबोचा है जिनके पास से 23 000 रूपये बरामद किये गए हैं । क्राइम ब्रांच बार्डर के प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पकडे गए जुआरी ,,,

(1) Haidar Ali S/O Jehar Ali R/O puna mukta, ps- dinhata distt. Kunchbihar west.Bengol

(2) Rubi gull S/O Akabar Ali R/O bada madhusudan, ps- shital khasi distt- kunchbihar west Bengol 

(3) Ajiver S/O Madarmiya.  R/O Buboon, ps- shital khasi distt- kunchbihar west bengol 

  

जिनके बारे में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ये तीनो जुआ खेल रहे हैं । टीम ने मौके पर जाकर तीनो को गिरफ्तार कर लिया ।  
शहर मे जुआ खेलने वाले कुछ और लोग दबोचे गए हैं पढ़ें,,,

पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भिन्न-भिन्न जगहों से गिरफतार कियाः- थाना सैक्टर 55 पुलिस ने रामसगुतन पुत्र बिन्दा हाल निवासी मकान न0 206 भूड कालोनी फरीदाबाद, मदनपाल पुत्र माकूलाल निवासी मकान न0 1662 सैक्टर 28 फरीदाबाद को सैक्टर 30 से गिरफतार कर उनके कब्जे से 6840/- नकद बरामद किये, थाना सूरजकूण्ड पुलिस ने रामसिहं पुत्र रामगोपाल निवासी गाॅव लक्कडपुर व दीपक पुत्र सुमेरा निवासी गाॅव लक्कडपुर फरीदाबाद को दयालबाग से गिरफतार कर उनके कब्जे से 400/- नकद बरामद किये व थाना सूरजकुण्ड पुलिस ने राजेन्द्र सिहं पुत्र बाबू डी. ब्लाक लक्क्डपुर व मोनू उर्फ मनीष निवासी किषन लाल धर्मबीर कालोनी फरीदाबाद को दयालबाग से गिरफतार कर उनके कब्जे से 330/-रू0 नकद बरामद किये। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: