Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

चोर की आत्महत्या को नोटबंदी से मौत बताकर फंसे केजरीवाल

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
New Delhi 21 November 2016: नोटबंदी को लेकर आज संसद के शीतकालीन सत्र में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा । दिल्ली के मुख्यमंत्री तो संसद में बोल जाकर मोदी को लपेट नहीं सकते इसलिए ट्वीट पर ट्वीट ठोंक सरकार पर निशाना साधते हैं लेकिन कभी कभी वो कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे उनकी फजीहत अनुमान से कुछ ज्यादा होने लगती है । कल किसी व्यक्ति ने एक ट्वीट किया कि एक युवक तीन चार दिन से बैंक में पैसे न मिलने से परेशान होकर फांसी लगा ली, केजरीवाल ने इस ट्वीट को अपने पेज पर रिट्वीट कर दिया लेकिन उन्हें लेने के देने पड़ रहे हैं । 

ये मामला कुछ अलग था एक चोर ने बैंक में फांसी लगाईं थी और विवाद बढ़ते देख ट्वीट करने वाले व्यक्ति ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया जिसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों ने केजरीवाल पर निशाना साधा । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे केजरीवाल की धूर्त राजनीति बताते हुए उनकी आलोचना की जबकि कई लोग केजरीवाल पर केस दर्ज करवाने की बात कर रहे हैं । देखें लोग क्या क्या बोल रहे हैं ,,
मोदी जी, ये देखिए। अब तो इस देश के लोगों पे रहम कीजिए। आख़िर क्या दुश्मनी है आपकी जनता से। ग़रीब की इतनी हाय मत लीजिए।


ये चोर था, पहले न्यूज कन्फर्म करके आ गधे 😂

☺😊 बेटा तू तो अब गया बिना सोचे किसभी बात पर टिविट करता है @meamabhishek ने तो डिलीट मार दिया ? इन दोनो पर क़ानूनी कारवाही हो

सर जी आँख बंद करके मोदी विरोधी ट्वीट पेल रहे हो, जो ट्वीट quote किया था वो डिलीट हो चुका क्योंकि ग़लत ट्वीट था
दिल्ली ने ऐसे मदारी को CM चुन लिया है जिसे इल्जाम लगाने के अलावा कुछ आता ही नही अगली दफा, केजरी दिल्ली से सफा
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: