नई दिल्ली: बेचारी जनता दिन भर लाइन में लगी रहती है कोई भरोषा नहीं उसके पैसे मिलें या घंटों लाइन में लगने के बाद पता चले कैश समाप्त हो गया है । उत्तर प्रदेश से हमारे वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक़ सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद आदि जिलों के बैंक अधिकारी मोटा कमीशन खा कर बड़े बड़े लोगों को नए वाले नोट बाँट रहे हैं । सिंह के मुताबिक़ ग्रामीण दिन भर लाइन में खड़े रहते हैं उन्हें कुछ नहीं मिलता, लाला लोग शाम को जाते हैं बैंक अधिकारी को दस हजार के पुराने नोट पकड़ा आठ हजार के नए नोट ले आते हैं जिनमे सौ- पचास के नोट भी होते हैं । कहीं कहीं तो कमीशन तीस से चालीश फीसदी तक है ।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से हमारे पत्रकार राकेश शर्मा का भी कुछ ऐसा ही कहना है । फरीदाबाद में भी ये खेल खेला जा रहा है गरीब मजदूर दिन भर बैंक के बाहर खड़े रहते हैं शाम को खाली हाँथ लौट जाते हैं जबकि मालदार एक फोन पर जितना चाहे उतना कैश मंगवा ले रहे हैं । सूत्रों की मानें तो बैंक अधिकारियों कर्मचारियों की वजह से आम जनता परेशान हो रही है क्यू कि मोटा कैश कोई और उठा ले जा रहा है ।
Post A Comment:
0 comments: