Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी दबोचा गया

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: एक पीडिता निवासी फरीदाबाद की षिकायत पर महिला थाना सैक्टर 16 फरीदाबाद में अभियोग न0 179/16 धारा 451 आई.पी.सी. - 8  पोक्सो ऐक्ट के अधीन अंकित हुआ जिसमे षिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 01.11.16 को समय करीब 6ः00 बजे मैं अपने घर के अन्दर अपनी छोटी बहन के साथ खेल रही थी मेरी मम्मी नौकरी पर गई हुई थी व पापा भी काम पर गये हुये थे। तभी एक अनजान व्यक्ति उम्र करीब 30 साल हमारे घर के अन्दर आया और उसने कहा कि तुम्हारे पापा ने किसी काम के लिए भेजा है। तुम मुझे एक गिलास पानी पिलाओं तब बताऊंगा। मै पानी लेने के लिए रसोई में गई तो उसने मैन दरवाजे की कुंछी बन्द कर दिया और मेरा मुॅह दबा दिया। फिर मैने उसका हाथ खीचकर जोर से चीख लगाई तो मेरे ताऊ जी आ गये और वह व्यक्ति दरवाजा खोलकर भाग गया। 

फिर दिनांक 23.11.16 को समय करीब 10ः00 बजे वह रहेडी लेकर आया और मुझे घुर-घुर कर देख रहा था मैने उसे पहचान लिया और अपनी मम्मी को बुलाकर बता दिया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अंकित कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: