नई दिल्ली: देश के हजारों पेट्रोल पम्पों पर महाचोरी जारी है पेट्रोल पम्प वालों ने मीटर सेट करने के बावजूद डिवाइस लगाकर चोरी को अंजाम देना शुरू कर दिया है । देश के कई राज्यों में ऐसा हो रहा है । अधिक मुनाफे के चक्कर में पेट्रोल पम्प संचालक मशीन में चिप लगाकर उसे रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल करते हैं । जब आप किसी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने पहुँचने हैं तो कर्मचारी आपकी पलक झपकते की इस चोरी को अंजाम दे देते हैं आपको पता तक नहीं चलता ।
पेट्रोल भरने वाली पाइप के मुहाने पर एक छोटा सा बटन लगा दिया जाता है। मात्रा और रकम सेट करने के बाद कर्मचारी अंगूठे या अंगुली से बटन को 10 से 15 सेकंड के लिए दबा देता है। उतनी देर के लिए पेट्रोल- डीजल का सप्लाय रुक जाता है, जबकि मीटर चलता रहता है। हर लीटर पेट्रोल में से ये काफी पेट्रोल बचा लेते हैं । इस चोरी से बचने के लिए आप वाहन में बैठे रहने के बजाय नीचे उतरें और कर्मचारी के पास खड़े रहें। इससे नोजल लीवर को बारबार दबाकर की जाने वाली गड़बड़ी रोकी जा सकती है। कुछ पंपों पर कर्मचारी ग्राहक को बातों में उलझाते हैं और गड़बड़ी करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: