नई दिल्ली: देश में अजीब तरीके की राजनीति हो रही है, कल खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक के मुद्दे पर अभी हमने आपको बताया था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में मोदी का विकल्प बनने की होड़ मची है । ट्विटर पर इस मुद्दे को भुनाते हुए कई छोटे बड़े नेता देखे जा रहे हैं । दिल्ली के मुख्यमंत्री ट्वीट करने में माहिर हैं और उनके ट्वीट के बाद जो कम्मेंट आते हैं उन्हें पढ़ आप लोग हँसते जरूर होंगे साथ में सोंचते भी होंगे कि कैसा मुख्यमंत्री है इतनी गालियां और भद्दे भद्दे कम्मेंट झेल लेता है । पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी के मुद्दे पर सभी आप नेता अलग अलग ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं लेकिन अभी कुछ देर पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट मीडिया को लेकर किया जिस कर कुछ कम्मेन्ट्स आ रहे हैं पढ़ें ट्वीट और कमेंट्स
सुन लो सारे चैनल वालों। अगर मोदी जी की आरती नहीं उतारी तो आपका चैनल भी बंद कर देंगे।
@Atheist_Krishnaरामकिशन की मौत से नहीं असली सदमा इस खबर से पहुँचा है इस चूतिए को @ArvindKejriwal
@ArvindKejriwal जी आपसे स्वस्थ राजनीति की उम्मीद थी। लेकिन आप भी पूराने ढर्रे वाली सियासत पर उतर आए। कभी सेना की मेहनत पर सवाल उठाते हैं?
@ArvindKejriwal तेरी दुकानदारी ख़त्म। अब तेरी नहीं चलेगी। चल अब मर जा।
@ArvindKejriwal भाई सब सही है,,,तू बस दुनिया छोड़ दे प्लीज,,,
अबे धूर्त कुकुर, एक समय तूने ही खा था, मैं सत्ता में आया तो इन मिडिया वालों को जेल में डालूँगा।
Post A Comment:
0 comments: