फरीदाबाद 14 नवम्बर। फरीदाबाद के तुलिप गार्डन की जनसभा में भाजपा कुरूक्षेत्र के मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार सैनी का हरीश मित्तल की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री सैनी ने कहा कि पिछड़ी जातियों को समानता का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने 28 नवंबर को कुरूक्षेत्र रैली के लिए चलने का निवेदन भी किया। मंच संचालन संजीव कुशवाहा मौर्य ने किया। जनसभा में विशेष सहयोगी राजेन्द्र कौशिक, मनीष शर्मा का योगदान रहा।
जनसभा में मुख्य रूप से भाजपा महिला की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, आर.एस. गांधी, सुरेश अग्रवाल, सुरेश गर्ग, मुकेश गुप्ता, आर.के. मल्होत्रा, वीरेन्द्र मखीजा, ब्रह्मप्रकाश गोयल, कमलेश मौर्य, सीमा धनखड़, राजवती, डोली चौधरी, अनीता पराशर, राजबाला शर्मा, अंबिका शर्मा, गीता मौर्य, हन्नी बक्शी, कपिल, अजय शर्मा व विभिन्न संस्थाओं ने समर्थन किया जिसमें प्रमुख हैं महाराजा अग्रसेन विवाह समिति, लिव फॉर नेशनल, बघेल समाज, कुशवाहा समाज, अ. भा. मौर्य महासभा, फै्रन्डस वैलफेयर सोसायटी, सैनी सभा चौबीसी पाल, अग्रवाल समाज, भारतीय प्रवासी परिषद, पूर्वांचल एकता परिषद, सैनी विकास एकता मंच, अ. भा. ब्रह्मऋषि समाज, श्री आदि गौड ब्राह्मण समाज, भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट, श्री हरिओम मानव सेवा ट्रस्ट, मानव शक्ति फाउंडेशन, ज्योतिबा फूले सेवा समिति, सावित्री बाई फूले सेवा समिति आदि उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: