नई दिल्ली: देश में चुनावों के समय जिस तरह से जनता वोट-वोट चिल्लाती रहती है आजकल उससे ज्यादा देश की जनता नोट-नोट चिल्ला रही है । जहाँ देखो नोट के ही चर्चे हैं । नाई बाल काटने के समय नोट -नोट, चायवाला चाय बनाते समय नोट-नोट, पार्कों में सुबह नोट ही के चर्चे, पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ नोट के ही चर्चे हैं ।
ताजा जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ अभी कुछ देर पहले गांधीनगर की बैंक में पहुंचीं जहाँ वो कुछ देर लाइन में रहीं उसके बाद उन्होंने नोट बदला, इस बैंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी का अकाउंट है । उनके माँ हीराबेन ने 4500 रूपये बदले हैं । उन्हें दो हजार का नया नोट भी मिला जैसे उन्होंने काफी गौर से देखा फिर घर वापस गईं ।
ताजा जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ अभी कुछ देर पहले गांधीनगर की बैंक में पहुंचीं जहाँ वो कुछ देर लाइन में रहीं उसके बाद उन्होंने नोट बदला, इस बैंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी का अकाउंट है । उनके माँ हीराबेन ने 4500 रूपये बदले हैं । उन्हें दो हजार का नया नोट भी मिला जैसे उन्होंने काफी गौर से देखा फिर घर वापस गईं ।
PIC BY ANI
Post A Comment:
0 comments: