मुम्बई: हाल में डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका में हुए चुनावों में भारी बहुमत से जीते । सूत्रों के मुताबिक़ उनकी जीत से बॉलीवुड और हॉलीबुड खुश नहीं था । ट्विटर पर कई देशी विदेशी कलाकारों के कुछ ट्वीट आये । बॉलीवुड वालों पर ट्रम्प की धर्मपत्नी मेलानिया ट्रम्प के हुश्न का जादू खूब चल रहा है । कई बॉलीवुड कलाकारों के ट्वीट आ रहे हैं । 46 साल की मेलानियां मॉडल रह चुकी हैं ।
बॉलीवुड कलाकार राम गोपाल वर्मा और कमाल आर खान ने मेलानिया ट्रम्प की कई तस्वीरें ट्वीट की हैं । रामू ने लिखा है कि जार्ज वाशिंगटन से लेकर अब तक अमेरिका में जितने भी राष्ट्रपति बने हैं, मेलानिया अब तक की सबसे सुन्दर फस्ट लेडी हैं । कमल राशिद खान ने ट्वीट किया है कि चाचा को कैसे भी हों बट बाय गाड की कसम, चाची तो गजब की हैं,,,ट्वीट पढ़ें ,,
Post A Comment:
0 comments: