नई दिल्ली । एक दिन पहले आप के पूर्व मंत्री जेल से जमानत पर छूटे थे लेकिन उसके अगले दिन जो खबर आई वो पार्टी के लिए अच्छी नहीं है । नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दो नेताओं पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। पीड़िता ने शिकायत रोहिणी साउथ पुलिस में दर्ज करवाई है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया के वह रोहिणी में अपने पति के साथ रहती है , कुछ माह पूर्व उसकी मुलाकात आप नेता रामप्रताप गोयल हुई जिसके बाद अक्सर उनके बीच बातचीत होने लगी। महिला का आरोप है के टिकट दिलाने का झांसा देकर रामप्रताप ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार उसने उसके साथ सम्बन्ध बनाया ,जब उसने टिकट के लिए कहा तो रामप्रताप ने उसको भूपेंद्र से मिलवाया और फिर दोनों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।
Post A Comment:
0 comments: