मुम्बई : नोटबंदी का आज दसवां दिन है । देश के बड़े धनकुबेर अब भी अपने नोटों को ठिकाने लगाने का जुआड़ कर रहे हैं । हर रोज किसी न किसी के पास से नोटों का जखीरा बरामद हो रहा है । भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख की गाड़ी से करीब 91.5 लाख बरामद हुए हैं । स्थानीय मीडिया के मुताबिक पकड़ी गई गाड़ी देशमुख द्वारा संचालित लोकमंगल ग्रुप की । गाड़ी में जितनी राशि बरामद की गई सभी पांच सौ हजार के नोट थे ।
गाड़ी पकड़ी जाने के बाद लोकमंगल स्टाफ के सदस्य का कहना है कि यह कैश लोकमंगल बैंक का है । गाड़ी पकड़ी जाने के बाद मंत्री जी कुछ अलग बोल रहे हैं जिनका कहना है की यह पैसा लोकमंगल ग्रुप की चीनी फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों का है ।
चुनाव आयोग ने लोकमंगल समूह को चौबीस घंटे के अंदर जबाब देने का नोटिस भेज दिया है । देशमुख की गाड़ी से नोट बरामद होने के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के पास भारी मात्रा में कालाधन है । देशमुख को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है ।
Post A Comment:
0 comments: