फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर डाक्टर हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं और जुआरियों पर लगातार शिकंजा कस रही है । थाना कोतवाली प्रभारी इंसपेक्टर सुरेश भड़ाना ने एक टवेरा कार से तीस पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए दो युवकों को दबोचा है । इन शराब माफियाओं के नाम संदीप पुत्र रामपाल और दीपक पुत्र जगवीर हैं । सुरेश भड़ाना ने क्षेत्र के माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि क्षेत्र में नशे का कारोबार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
वहीं थाना सारन पुलिस ने मोहम्मद सफदर पुत्र इकरामुद्वीन निवासी नवादा, जितेन्द्र पुत्र महिपाल निवासी नवादा, राहुल पुत्र अजय सिहं निवासी नवादा कालोनी, गौतम पुत्र राजकुमार निवासी नवादा खोह को डबुआ कालोनी से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2180/- रू0 नकद बरामद किये।
वहीं थाना सारन पुलिस ने मोहम्मद सफदर पुत्र इकरामुद्वीन निवासी नवादा, जितेन्द्र पुत्र महिपाल निवासी नवादा, राहुल पुत्र अजय सिहं निवासी नवादा कालोनी, गौतम पुत्र राजकुमार निवासी नवादा खोह को डबुआ कालोनी से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2180/- रू0 नकद बरामद किये।
Post A Comment:
0 comments: