New Delhi 24 November 2016: नोटबंदी को लेकर विपक्षी दल 28 नवम्बर को भारत बंद कर रहे हैं लेकिन देश की जनता ने विपक्षी दलों को अभी से आइना दिखाना शुरू कर दिया है । सोशल मीडिया पर कई मैसेज वाइरल को रहे हैं जिनमे लिखा जा रहा है मोदी जी हम भारत बंद का बहिस्कार करेंगे, कोई लिख रहा है 28 नवम्बर को हम भारत बंद का बहिष्कार ही नहीं करेंगे दो घंटे फालतू काम करेंगे कोई तो ऐसा भी लिख रहा है कि.... एक श्रीमान का सन्देश ,,,
नोटबन्दी से अपने काले धन के स्वाहा होने के गम में, इसका विरोध कर रहे राजनैतिक दलों ने 28 नवम्बर 2016 को भारत बन्द का अवाहन किया है। यह भारत के राजनैतिक नेताओ का काले धन के परोक्ष समर्थन में भारत को ही बन्द करवाने का यह प्रयास, उनके पतन की कहानी कह रहा है। इसका क्या असर भारत में होगा यह तो अभी मेरे लिए कहना मुश्किल है लेकिन एक मेरे लिए यह निर्णय लेना आसान है की 28 को मेरी जान पहचान की जो दुकाने भारत बन्द के समर्थन में बन्द होंगी या जो मेरे मित्रगण नोटबन्दी का विरोध करेंगे उनका भविष्य में न सिर्फ बहिष्कार करूँगा बल्कि उनके बहिष्कार का आवाहन भी जरूर करूँगा।
ट्विटर पर एक श्रीमान जी का सन्देश पढ़ें
Post A Comment:
0 comments: