Faridabad 17 November 2016: पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी एवं ACP क्राइम राजेश चेची के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार व् उनकी टीम के ASI जमील, ASI अश्रुदीन, हवलदार कृषण, मुख्य सिपाही सुरेंदर, सिपाही मनोज, व् ड्राईवर विजय कुमार ने कड़ी मेहनत व् लगन के साथ कार्य करते हुए थाना सराय ख्वाजा के एरिया से दिनांक 25-10-2016 से गुमशुदा नवविवाहिता दीपिका के मर्डर के आरोप में दीपिका के ही पति उमेश पुत्र रत्नलाल निवासी 309 अशोका एन्क्लेव मेन sec-35 को गिरफ्तार किया है
इन्सपेक्टर नवीन कुमार प्रभारी अपराध शाखा बॉर्डर ने बतलाया की दीपिका 25-10-16 से लापता थी जो श्रीमान पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी ने दिनांक 11-11-16 को दीपिका को तलाश करने की जिम्मेवारी क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर को दी थी जो दिनांक 11-11-16 को ही थाना sec-31 के इलाका में धीरज नगर के पास बुढियानाला में एक अज्ञात लड़की की डेड-बॉडी मिली थी जीसकी पहचान उसके मायके वालो ने उनकी बेटी दीपिका होने बारे शक जाहिर किया था लेकिन जब हमने दीपिका के परिवार वालो को दीपिका की कोचिंग सेंटर से निकलते समय की cctv फुटेज में उसके पहने हुए कपड़ो बारे बताया तो दीपिका के परिवार वालो ने उसकी शिनाख्त कर दी जिस पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 17-11-16 को दीपिका के परिवार वालो के बयान के अनुसार दीपिका के पति उमेश को गिरफ्तार कर के पूछ ताछ की तो आरोपी उमेश ने बतलाया की मैंने अपनी पत्नि दीपिका को कोचिग सेंटर से अपने प्लाट हरकेश नगर में ले जाकर हत्या कर दी थी और शव को रस्सी से बांधकर बैग के अन्दर डालकर 2 दिन बाद धीरज नगर बुढिया नाले में फैंक दिया था | आरोपी उमेश को कल न्यालय में पेश किया जाकर न्यायिक कार्यवाही करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा |
Post A Comment:
0 comments: